सम्मानित शिक्षक साथियों, नियुक्ति के बाद प्रथम वेतन वृद्धि के संबंध में जानकारी के अभाव के कारण विवाद के साथ ही आपको आर्थिक नुकसान भी होता है। आइए जानते हैं कि वेतन वृद्धि कब देय होती है। शासनादेश दिनांक 31 जनवरी 2018 के अनुसार-
(1) 01 जुलाई को विद्यमान तिथि के स्थान पर वेतनवृद्धि की दो तिथियां होंगी अर्थात प्रत्येक वर्ष की 01 जनवरी और 01 जुलाई।
(2): प्रत्येक शिक्षक/कर्मचारी को नियुक्ति/प्रोन्नति प्राप्त होने के अनुरूप 01 जनवरी अथवा 01 जुलाई में से केवल 01 तिथि को वार्षिक वेतनवृद्धि प्राप्त होगी।
(3): ऐसे शिक्षक जिन्हें 02 जनवरी और 01जुलाई के बीच (दोनों दिवसों।सहित) की अवधि में नियुक्ति प्राप्त हुई है, को आगामी 01 जनवरी को वेतन वृद्धि प्राप्त होगी।
(4): ऐसे शिक्षक जिन्हें 02 जुलाई और 01 जनवरी के बीच(दोनों दिवसों सहित) की अवधि में नियुक्ति प्राप्त हुई है, को आगामी 01 जुलाई को वेतन वृद्धि प्राप्त होगी।
उदाहरण:
(क) शिक्षक रमेश की नियुक्ति 03 नवंबर 2020 को हुई तो उन्हें पहली वेतन वृद्धि 01 जुलाई 2021 को देय होगी। उसके बाद नियमित वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष 01 जुलाई को देय होगी।
(ख) शिक्षक वैभव की नियुक्ति 01 जनवरी 2021 को हुई तो उन्हें पहली वेतन वृद्धि 01 जुलाई 2021 को देय होगी। उसके बाद नियमित वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष 01 जुलाई को देय होगी।
(ग) शिक्षक शशांक की नियुक्ति 13 फरवरी 2021 को हुई तो उन्हें पहली वेतन वृद्धि 01 जनवरी 2022 को देय होगी। उसके बाद नियमित वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष 01 जनवरी को देय होगी।
(घ) शिक्षिका संध्या की नियुक्ति 02 जुलाई 2021 को हुई तो उन्हें पहली वेतन वृद्धि 01 जुलाई 2022 को देय होगी। उसके बाद नियमित वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष 01 जुलाई को देय होगी।
(च) शिक्षिका विमला की नियुक्ति 31 दिसम्बर 2021 को हुई तो उन्हें पहली वेतन वृद्धि 01 जुलाई 2022 को देय होगी। उसके बाद नियमित वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष 01 जुलाई को देय होगी।