प्रयागराज: जुलाई में महंगाई भत्ता में 3 फ़ीसदी बढ़ोतरी हो गई है। जनवरी 2021 से 28% दिए निश्चित हो चुका है। तीन फिर भी बढ़ोतरी के बाद 31% डिए हो जाएगा। इसका लाभ करीब 80 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा सभी राज्य के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को भी मिलेगा।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2020 में 336 अगस्त में 338 सितंबर में 340 अक्टूबर में 344 नवंबर में 345 दिसंबर में 342 जनवरी 2021 में 340 फरवरी में 343 मार्च में 344 अप्रैल में 346 मई में 347 अंक रहा। जून का भ सूचकांक आ गया है जो 350 रहा। इस तरह से 12 महीने का औसत सूचकांक342.90 अंक है। वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ जी ब्रदर हुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि सूचकांक के अनुसार महंगाई भत्ता 31.18 प्रतिशत होगा। डिए पूर्णांक में लिया जाता है ऐसे में जुलाई से डीए 31 फीस दी बे होगा। जनवरी में डीए 28% निर्धारित हो चुका है।