नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति लागू होने के 1 साल पूरे होने के अवसर पर 29 जुलाई को छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि एनईपी के कारण देश की स्कूली, उच्च, तकनीकी शिक्षा में जल्द बदलाव दिखेंगे।
प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि नई शिक्षा नीति, शिक्षक की परी दृश्य को बदलने उसे समग्र बनाने और आत्मनिर्भर भारत के लिए मजबूत न्यू तैयार करने के लिए मार्गदर्शक विचार है। नई शिक्षा नीति के तहत 1 साल में हुए सुधारों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी 29 जुलाई को देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एनईपी के लागू होने के बाद की प्रगति पर चर्चा करेंगे साथ ही भविष्य पर योजनाओं का खाका भी साझा करेंगे। उन्होंने माना कि महामारी के ऑनलाइन शिक्षा उससे जुड़ी दिक्कतें कौशल विकास रोजगार आदि पर 15 अगस्त के बाद वह सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।