वाराणसी: परिषदीय स्कूलों में बदलाव की कहानी लिख रहे गुरुजी अब दूसरों के लिए मिसाल बनेंगे। एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक मिशन प्रेरणा के तहत हुए बदलाव के संदर्भ में व्याख्यान देंगे। यह शिक्षक और संस्थानों में पहुंचकर वहां किए गए बेहतर कार्यों को भी सीखेंगे। फिर अपने जनपद के अन्य शिक्षकों को इस संबंध में ट्रेनिंग देंगे।
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने जारी निर्देश के बाद एक्सपोजर विजिट के लिए प्रदेश में सभी ब्लॉक से एक-एक श्रेष्ठ शिक्षक का चुनाव किया जाएगा। जिले के शिक्षकों के नामों की सूची जल्द तैयार होगी जिसे फाइनल कर शासन को भेज दिया जाएगा। चाइनीस शिक्षक मिशन प्रेरणा एवं एक्सपोजर विजिट में अलग-अलग भारतीय स्कूल लो संस्थानों में परिषदीय विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के तहत हुए बदलाव का व्याख्यान देंगे। इसके अलावा मिशन प्रेरक के तहत अन्य जनपदों की बेस्ट स्कूलों का भ्रमण कर वहां की नवीन पद्धतियों सीखेंगे।