देवरिया। परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान 20 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इन सभी के अनुपस्थित दिनों की वेतन कटौती के साथ ही सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया गया है। बृहस्पतिवार को बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि देवरिया सदर के बीईओ ने 13 व 14 जुलाई को शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का प्रेरणा पोर्टल के जरिए औचक निरीक्षण किया। इसमें प्राथमिक
विद्यालय मझगंवा में प्रधानाध्यापक निधि यादव व शिक्षामित्र गीता श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक विद्यालय मसटोडर गिरि में प्रधानाध्यापक जितेंद्र यादव, सहायक सारिका सिंह, नरेंद्र कुशवाहा, बृजेश सिंह एवं अभय प्रताप सिंह अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्थियां बढ़या में प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश सिंह, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक पूनम त्रिपाठी, सहायक शिवानी यादव व धनंजय तिवारी अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय हाटा में सहायक तपेश्वर गुप्ता व शिक्षामित्र आरती, उच्च प्राथमिक विद्यालय बढया बुजुर्ग में सहायक पूनम विश्वकर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगल ठकुरही में सहायक खुशबू मौर्य, सुमन पांडेय, अनुदेशक विवेक शाही व सुनील गिरी जांच में अनुपस्थित पाए गए। 16 जुलाई को बैतालपुर के बीईओ ने कई वषिद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें सकरापार बुजुर्ग में प्रधानाध्यापक नरेंद्र मणि त्रिपाठी एवं प्राथमिक विद्यालय लेहड़ा में प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी अनुपस्थित मिली। बीएसए ने बताया कि औचक निरीक्षण में यह सभी अनुपस्थित पाए गए हैं। साथ ही विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन में भी इन्होंने लापरवाही की है। इन सभी का अनुपस्थित दिनों का वेतन काटने के साथ ही सात दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।