वाराणसी: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की सेवा पुस्तिका में आप तक पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई है। इसको लेकर शिक्षकों प्रधानाध्यापकों ने बीईओ से शिकायत की है। बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है।
राज्य परियोजना कार्यालय ने आईबीआरएस काल के माध्यम से 23 जुलाई को शिक्षकों से फीडबैक लिया था। इस दौरान यही सारी समस्याएं सामने आई। आई बी आर एस काल के अनुसार 16% शिक्षकों के डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट नहीं हुए हैं। जिन्हें बीआरसी से सर्विस बुक अपडेट करने में समस्या आई। वहीं 63% ऐसे शिक्षक भी हैं जिन्होंने सीईओ को सूचित किया लेकिन उनकी सर्विस बुक अपडेट नहीं हुई। वहीं सूचना के बाद राज्य परियोजना कार्यालय में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाकर शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अपडेट करने का निर्देश दिया है। 7 अगस्त तक इस कार्य को पूरा करना होगा।
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अपडेट करने को लेकर शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है अभियान चलाकर से 7 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।