लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन व विभिन्न संघों की बृहस्पतिवार को ही बैठक में भक्ति बहाल करने सभी विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती और पुरानी पेंशन बहाली जैसी मांगों पर चर्चा हुई। पी डब्लू डी की यूनियन कार्यालय में हरिशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया है कि यदि सरकार चुनाव से पहले मांगों पर फैसला नहीं लेती है तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा घोषित डीए जुलाई के वेतन के साथ देने और कर्मचारियों की अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए मांग पत्र मुख्यमंत्री मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव कार्मिक और वित्त विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों ने डीए और समाप्त किए गए भक्तों को तत्काल बाहर करने की मांग की । बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र दीक्षित और संरक्षक रामराज दुबे सहित उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुरेश सिंह यादव, लेनिवि चालक संघ के अध्यक्ष भारत सिंह यादव व महामंत्री शैलेश कुमार शुक्ला समेत कई संघ के पदाधिकारी शामिल हुए।