लखनऊ: उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लगातार दूसरा साल रिकॉर्ड बनाया है। वर्ष 2020 में कोरोना दीपाली लहर के बावजूद अकेले यूपी बोर्ड की सभी परीक्षाएं कराते हुए परिणाम घोषित किए थे। वही अब 5600000 विद्यार्थियों का बिना परीक्षा कराएं निर्धारित फार्मूले के आधार पर काफी कम समय में परिणाम घोषित किया है। उन्होंने दावा किया की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम के लिए यूपी बोर्ड ने फार्मूले को ही देश के कई अन्य राज्यों ने अपनाया है।
डॉ शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां परीक्षा और परिणाम का कोई समय निर्धारित नहीं था वही योगी सरकार ने 8 से 10 महीने पहले ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर अल्पावधि में परीक्षाएं आयोजित करा कर एक से डेढ़ महीने में परीक्षा परिणाम जारी किया है।