उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी तक यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम की तारीख जारी नहीं की है। आधिकारिक तौर पर बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट डेट की घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि बोर्ड 31 जुलाई तक दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
आपको बता दें कि इस साल भी दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा सकता है। आमतौर पर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी करता है। माध्यमिक शिक्षा परिषद रिजल्ट घोषणा से पहले तारीख की घोषणा करते आया है। इस बार भी संभावना है कि परिणाम की घोषणा की पूर्व सूचना बोर्ड की तरफ से दी जाएगी।
ऐसे चेक कर सकेंगे दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
– यहां होमपेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
-इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
-जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।
-दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे।