प्रयागराज: कोरोना काल में अनिवार्य हो चुकी ऑनलाइन पढ़ाई से गरीब मेधावी बच्चों को जोड़ने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट एंड यूथ वेलफेयर ने मोबाइल बैंक शुरू किया है।
इस अभियान के पहले चरण में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पुराना मम्फोर्डगंज के 5 छात्र छत्राओं को एंड्रॉयड फोन दिए गए।
अधिवक्ता एवं संस्था के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ने बीएससी प्रवीण तिवारी जिला समन्वयक विनोद मिश्रा , यादवेंद्र यादव प्रधानाध्यापिका सीमा श्रीवास्तव व शिक्षामित्र रीना की उपस्थिति में अंश, अनुराग, राज यादव, कासिम खान वहां अंकित शुक्ला को मोबाइल दिया। समाज के जागरूक नागरिकों व समस्त लोगों को जोड़कर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे बीएसए प्रवीण तिवारी ने इस अभियान को सहारा और कहा कि समाज के सक्षम और प्रबुद्ध वर्ग को इस अभियान से जुड़कर वंचित और मेधावी बच्चों की मदद करनी चाहिए। सहयोगी सुनील पांडे एवं आनंद श्रीवास्तव ने अनूठे बैंक को मोबाइल दिया। यदि कोई सहायता करना चाहता है तो मोबाइल नंबर 8512883555 पर आलोक दुबे से संपर्क कर सकता है। कार्यक्रम में निकेत शुक्ला अनिल पांडे रजत मिश्रा एवं शिवम मिश्रा आदि रहे।