वाराणसी: बेसिक शिक्षकों की समस्याएं निपटाने की रफ्तार धीमी है। 12 जुलाई को सभी 8 ब्लॉक पर लगाए गए समाधान मेला में जनपद के शिक्षकों की कुल 675 शिकायतें आई थी। वेतन कटौती संबंधी 195 शिकायतों को गुरु पूर्णिमा पर्व पर निपटाया गया मगर शेष 480 पर अब तक कुछ नहीं हो सका है।
जनपद के 1143 बेसिक स्कूलों पर कार्यरत 5000 से ज्यादा शिक्षकों की समस्या के निवारण के लिए शिक्षक समाधान मेले का आयोजन किया गया था। सभी ब्लाकों पर 800 से ज्यादा शिकायतें आई थी जिसमें से 125 को तत्काल निस्तारित कर दिया गया था। बच्ची 675 शिकायतों में वेतन कटौती, वेतन विसंगति, एनपीएस, स्थानांतरण, सिलेक्शन ग्रेड पे आज से संबंधित शिकायतें थी। इनमें ज्यादातर अभी लंबित है। एनपीएस संबंधी मामलों में विभागीय अधिकारियों को कहना है कि इसके लिए सरकार की तरफ से आने वाला बजट इस साल अब तक नहीं अलॉट हुआ है। बजट आते ही खातों में एनपीएस की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। दूसरी तरफ सिलेक्शन ग्रेड, ट्रांसफर और स्कूलों में समाधान को लेकर की गई शिकायतों पर सुनवाई जारी है बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा।