वाराणसी: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को कक्षा प्रबंधन, विद्यार्थियों को बैठने के सही क्रम, कक्षाओं को संसाधनों से परिपूर्ण करने के तौर-तरीके बताए जाएंगे इसके अतिरिक्त अध्यापन के लिए रोचक प्रस्तावना बनाना भी सिखाया जाएगा।
यह प्रशिक्षण दीक्षा ऐप के जरिए ऑनलाइन होगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में पठन-पाठन को प्रभावी बनाने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं शिक्षकों के नवाचार पर जोर दिया जा रहा है। अध्यापन स्तर को ऊपर उठाने विषय वस्तु को सफल तरीके से बच्चों को समझाने की कोशिश हो रही है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक शिक्षक को शिक्षण सामग्री बेहतर उपयोग के बारे में बताया जाए।
इसमें शिक्षकों के साथ डायट के प्रधानाचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी, समन्वयक, अकादमिक रिसोर्स पर्सन, स्टेट रिसोर्स पर्सन, डायट मेंटल भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण 31 जुलाई तक किया जाएगा।