लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती में 22000 पद छोड़ने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को डाली बाग में बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन बस में लादकर इको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया। शिक्षक भर्ती में 22000 पद और बढ़ाने की मांग को लेकर व्यक्ति मुख्यमंत्री आवास, विधान भवन, शिक्षा निदेशालय से लेकर इको गार्डन तक बीते डेढ़ माह से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल रजत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पहले हुए 68500 शिक्षक भर्ती में 22000 से अधिक सीटें अभी खाली पड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इन्हीं 22000 पदों को 69000 शिक्षक भर्ती में जोड़ दिया जाए इससे जरूरतमंद अभ्यर्थियों को उनका हक व रोजगार मिल जाएगा।
135