लखनऊ: संस्कृत शिक्षकों का चयन मेरिट व साक्षात्कार के आधार पर होगा। 120 अंको की मेरिट बनाई जाएगी और 80 अंक साक्षात्कार के होंगे। यह नियुक्तियां संविदा के आधार पर होंगी और यह व्यवस्था 2 साल के लिए की जाएगी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक अर्हता टाइप कर दी गई है।
पूर्व मध्यमा में स्नातक व उत्तर मध्यमा में स्नातकोत्तर में तृतीय श्रेणी वाले आवेदन की पात्र नहीं होंगे। अतिरिक्त शैक्षिक वार्ता के लिए अलग से अंक दिए जाएंगे। मसलन पूर्व मध्यमा स्तर पर अनिवार्य अर्हता स्नातक है तो स्नातकोत्तर के लिए प्रथम व द्वितीय श्रेणी के 10 ओवर 5 अक और पीएचडी के लिए 10 अंक अधिक अंक दिए जाएंगे। इसी तरह उत्तर मध्यमा में अनिवार्य अर्हता स्नातकोत्तर है तो पीएचडी के लिए अलग से 20 अंक दिए जाएंगे।
यह पद 2021- 22 व 2022-23 तक या फिर निमित्त शिक्षक की आने तक खत्म हो जाएंगे। इन शिक्षकों को अधिकतम 10 दिन का आकस्मिक अवकाश दे होगा। पूर्व मध्यमा के 1 शिक्षकों को 12000 का उत्तर मध्यमा स्तर पर 15000 मानदेय दिया जाएगा।