लखनऊ। :बच्चों की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए विकास नगर के पार्क में एक मूक प्रदर्शन सोमवार को होगा। जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर बच्चे स्कूल खोलने की मांग करेंगे। बच्चों का कहना है कि माल, रेस्तरां व बाजार सब खुले हैं तो सिर्फ बच्चों को क्यों बन्द रखा गया है। कोविड नियम के अनुशासन का ध्यान रखते हुए चरणबद्ध तरीके से शिफ्टों में स्कूल खोले जाये। बच्चों की इच्छा एवं आवश्यकता का ध्यान रखते हुए चरणबद्ध तरीके से शिफ्टों मे स्कूल शीघ्र खोलने पर विचार करने की मांग मुख्यमंत्री से की जायेगी।
86