लखनऊ: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक ही परिसर में कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक, रसोईया और केजीबी वी के शिक्षकों की 21 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजा है।
संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने चेतावनी दी कि समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो राजधानी में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षकों ने ट्विटर पर अभियान चलाया। संगठन का दावा है कि मांगों के समर्थन में करीब 1000000 ट्वीट किए गए। अभियान में महामंत्री संजय सिंह कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन वह जिला मंत्री वरेंद्र सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।