लखनऊ: पंचायत चुनाव की वजह से परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के लिए चयनित 6695 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है। बेसिक शिक्षा विभाग जिला पंचायत चुनाव से पहले जिलों में काउंसलिंग करा चुका है। लेकिन नियुक्ति पत्र वितरण रोक दिया था। नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हुई तभी ब्लाक प्रमुख चुनाव कार्यक्रम फिर बाधा बन गया अब चैनलों को नियुक्ति पत्र जल्द मिल सकेगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के दो चरण पूरे हो चुके हैं। प्रदेश भर में करीब 63000 से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाद 6695 पद खाली थे। विभाग ने जून माह में इन पदों के लिए सभी जिलों में काउंसलिंग कराई है और 30 जून को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया था। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उसे स्थगित कर दिया। कहा था कि नई तारीख जल्द घोषित होगी। तब से चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र पाने का इंतजार कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी देरी की वजह पंचायत चुनाव व राष्ट्रपति का दौरा बता रहे हैं।
अफसरों का कहना है कि मुख्यमंत्री कुछ चयनितों को नियुक्ति पत्र देंगे वही जिलों में जनप्रतिनिधि वितरण करेंगे। ऐसे में पत्रावली सीएम के यहां लंबित है, वहां से निर्देश मिलते ही तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र सीमा दिए जाने की तैयारी है।