लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में से रिक्त रहे 6696 पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 23 जुलाई को दिया जाएगा। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 23 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सहायक अध्यापक की भर्ती में अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी ना मिलने के कारण 1133 पद रिक्त रह गए थे। इसके अतिरिक्त अन्य श्रेणियों में भी विभिन्न कारणों से पद रिक्त थे।
92