लखनऊ। समाज कल्याण विभाग के साथ बैठक के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दशामोत्तर छात्रवृत्ति से सम्बंधित निर्देश गुरुवार को जारी किए। विवि कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जो छात्र पिछले वर्ष छात्रवृत्ति आवेदन पत्र का नवीनीकरण नहीं करा पाए थे उन्हें आवेदन पत्र के पहले पेज पर नवीनीकरण नहीं करा पाने का कारण लिखना होगा। इसके साथ ही 75 फीसद उपस्थिति वाले छात्र ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे।
106