CBSE 12th Result 2021 Live Updates : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.inया cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट ( CBSE Class 12 Result 2021 ) चेक कर सकेंगे। सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 14.5 लाख छात्र पंजीकृत है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है।
👉 सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2021
CBSE 12th Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट
12:22 PM – सीबीएसई का रोल नंबर फाइंडर लिंक
सीबीएसई ने गुरुवार को रोल नंबर फाइंडर लिंक ( https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/RollDetails.aspx ) जारी कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपना रोल नंबर हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थी यहां से अपनी रोल नंबर स्लिप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
11:45 AM – CBSE 12th Passing Marks – सीबीएसई 12वीं परीक्षा में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 अंकों की जरूरत है।
11:16 AM – सीबीएसई ने दिलचस्प अंदाज में दी रिजल्ट जारी करने की सूचना।
10:41 AM : सीबीएसई ने स्कूलों के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने की डेडलाइन 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई थी। 25 जुलाई को स्कूलों द्वारा पोर्टल पर स्टूडेंट्स के मार्क्स अपलोड करने की डेडलाइन खत्म हो गई थी।
10:15 AM : क्या है फॉर्मूला
10वीं और 11वीं के मार्क्स को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। जो बच्चे परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें हालात सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। स्टूडेंट्स के कक्षा 10वीं के 5 में से बेस्ट 3 पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। 11वीं कक्षा के सभी थ्योरी पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। वहीं कक्षा 12वीं में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म व प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे।
10:05 AM : समझें सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट फॉर्मूला
12वीं कक्षा – यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री-बोर्ड एग्जाम की परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। इसका वेटेज 40 फीसदी होगा।
11वीं कक्षा – फाइनल एग्जाम में सभी विषयों के थ्योरी पेपर की परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। इसका वेटेज 30 फीसदी होगा।
10वीं कक्षा – प्रमुख 5 विषयों में से तीन विषयों के थ्योरी पेपर के परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। पांच में से तीन विषय वे होंगे जिनमें स्टूडेंट का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा होगा। इसका वेटेज भी 30 फीसदी होगा।
10:01 AM : पिछले साल भी कोरोना के चलते मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी। कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड ने कुछ परीक्षाएं आयोजित नहीं की थीं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 12वीं कक्षा का परिणाम 31 जुलाई से पहले जारी करना है। इस साल सीबीएसई 12वीं परीक्षा के लिए करीब 14 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
09:30 AM : डिजिलॉक से पाएं मार्कशीट और सर्टिफइकेट
सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर में उपलब्ध होगा। स्टूडेंट्स अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स जैसे अपनी मार्क्सशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन करके पा सकते हैं। सीबीएसई स्टूडेंट्स का डिजिलॉकर अकांउट होने पर उसके डॉक्यूमेंट्स सीधे उनके डिजिलॉकर अकाउंट्स से लिए जा सकेंगे। आपको बता दें कि डिजिलॉकर एक सुरक्षिक क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म है जहां से डॉक्यूमेंट्स को स्टोर, शेयर वेरिफाई कर सकते हैं।
08:45 AM : स्कूल से गायब रहने वाले छात्र नहीं होंगे प्रमोट
ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने वाले या प्री-बोर्ड और छमाही परीक्षा से गायब होने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा।
08:05 AM : प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 16 अगस्त से कराएगा सीबीएसई
सीबीएसई 10वीं 12वीं कक्षा के प्राइवेट कैटिगरी के छात्रों की परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित करेगा। बोर्ड ने कहा है कि प्राइवेट अभ्यर्थियों का परिणाम बिना परीक्षा के तैयार नहीं किया जा सकता क्योंकि ना तो स्कूलों के पास उनके मूल्यांकन के लिए रिकॉर्ड है और ना ही बोर्ड के पास। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद बेहद कम समय में इन छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा ताकि इन्हें उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने में कोई दिक्कत न आए। इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।