उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जल्द यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया जाना है। इस साल 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षाफल जारी होने का इंतजार है। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अगली कक्षाओं में दाखिले के लिए अपनी अंकतालिका और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जरूर प्राप्त कर लें। अन्यथा बाद में देरी के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
यूपीएमएसपी की ओर से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 की तारीख भी जल्द ही घोषित की जाने वाली है। यहां इस खबर में यूपी बोर्ड के रोल नंबर, यूपी बोर्ड रिजल्ट और यूपीएमएसपी की मार्कशीट एवं माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए पर्याप्त जानकारी दी गई है। यूपी बोर्ड की ओर से चूंकि हाई स्कूल के छात्रों के रिजल्ट की प्रोसेसिंग पहले ही पूरी होती दिख रही है, इसलिए संभव है कि 10वीं के रिजल्ट पहले जारी किए जाएं।