प्रयागराज: इविवि समेत सभी संघटक कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में जुलाई महीने से महंगाई भत्ता जुड़ जाएगा। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर वित्त अधिकारी डॉ. सुनीलकांत मिश्र की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया। असिस्टेंट पीआरओ डॉ. चित्तरंजन कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पिछले दिनों महंगाई भत्ते की दर को 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद कर दिया गया। महंगाई भत्ता 25 फीसद से ज्यादा बढ़ जाने के कारण आवास भत्ते में भी दो फीसद की वृद्धि की गई है। इविवि एवं कॉलेज से जुड़े सारे शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में जुलाई माह से यह वृद्धि लागू होगी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहे शिक्षकों के वेतन में करीब सात हजार रुपये से ज्यादा की वृद्धि होगी।
92