नई दिल्ली: 1 अगस्त से बैंकिंग सेवाओं से होने वाले कुछ अहम बदलाव का सीधा असर को उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। इसके तहत अब दूसरे बैंकों के एटीएम से रकम निकालने में 15 के बजाय ₹17 शुल्क लगेगा। यह वृद्धि 9 साल बाद हुई है और इससे में एटीएम रखरखाव के खर्चों का पूरा किया जाएगा वहीं गैर वित्तीय लेनदेन के लिए शुल्क 5 से ₹6 तक बढ़ाया गया है।
हफ्ते के सातों दिन वेतन पेंशन भुगतान
एक अन्य हम बदलाव में अब हफ्ते के सातों दिन वेतन पेंशन बिल का भुगतान हो सकेगा। बैंक पहली बार अगस्त से नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस सेवा को हफ्ते के सातों दिन प्रभावी करें। बिजली रसोई गैस टेलीफोन पानी लोन की किस्तें म्यूच्यूअल फंड के भुगतान भी 7 दिन हो सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने जून में इन बदलाव की घोषणा की थी।