लखनऊ: अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्वेदी से मुलाकात कर 16 अगस्त से कक्षा 1 से 8 तक की स्कूल खोले जाने की मांग की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि 20 शिक्षा मंत्री को हम ने आश्वासन दिया है कि कोरोना गाइडलाइंस का अनिवार्यता से पालन किया जाएगा।
इसके साथ ही स्कूल खोलने के लिए बनाई गई एसओपी भी बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपी। जिसमें साफ किया गया है कि स्कूल होली पर एक बार में सिर्फ 50 फ़ीसदी बच्चों को ही स्कूल बुलाया जाएगा सभी कक्षाओं को सैनिटाइजेशन प्रतिदिन होगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा साथ ही गेट पर थर्मल स्कैनिंग को प्रावधान रखा जाएगा।