कानपुर: कोरोना का प्रकोप भले ही कम हो गया है लेकिन वायरस से मुक्त होने के बाद जटिलताएं कम नहीं हो रही। मरीजों में अलग-अलग तरह की जटिलताएं सामने आ रही हैं। पोस्ट कोविड-19 में वायरस से मुक्त होने के बाद बाल झड़ने की समस्या आ रही है। हैलट ओपीडी के चर्म रोग विभाग में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के मुताबिक 70 से प्रतिशत पोस्ट कोविड-19 हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे हैं। दरअसल कोरोना कि गंभीर मरीजों में इलाज के दौरान स्टेरॉयड कार्तक प्रयोग और प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से बाल टूटने लगते हैं और सिर में खुजली होने लगती है। हैलट ओपीडी चर्म रोग विभाग में इन दिनों रोज 15 से 20 पोस्ट कोविड मरीज हेयर फॉल की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी शिवहरे के मुताबिक कोरोना से ठीक होने के बाद 70 से 80% मरीजों में हेयर फॉल की समस्या आ रही है। फलासिया समस्या अस्थाई होती है। 6 से 9 माह में बाल उगने की प्रक्रिया खुद होने लगती है। ऐसे मरीजों को खान-पान यह पोषक आहार ज्यादा लेनी चाहिए।
ऐसे करें बचाव
कैल्शियम, आयरन और जिंक वाले आहार का सेवन करें।
डॉक्टर की सलाह से मल्टीविटामिन ले सकते हैं।
बालों को ड्राई ना होने दें तेल लगाएं।
बालों की सफाई पर ध्यान दें।
ज्यादा दिक्कत होने पर चर्म रोग विशेषक के पास जाएं ।