लखनऊ: प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले जुलाई के अंत तक किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तबादलों के लिए मिले आवेदनों की जांच पूरी कर ली है। विभाग में एडेड शिक्षकों के तबादले के लिए एनओसी की वैधता को खत्म करते हुए उनके ऑनलाइन ट्रांसफर की नीति को 2019 में लागू किया था। 2020 में तबादला सत्र शून्य होने से तबादले नहीं हुए थे। इस साल एडेड शिक्षकों को तबादलों का इंतजार है। 4512 सहायता प्राप्त विद्यालयों में से करीब 2000 से अधिक शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया है।
112
previous post