प्रयागराज: शासन की मंशा पर यूपी बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक उसे माध्यमिक विद्यालयों को खोले जाने को लेकर अभिभावकों की राय मांगी गई थी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज की ओर से जिले के 10256 हजार अभिभावकों की जानी ।
इसमें साडे 6 हजार अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमति व्यक्त की है। शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड ने 26 जुलाई को आदेश जारी करने के साथ 27 जुलाई की दोपहर तक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था। इस प्रकार देखा जाए तो यूपी बोर्ड ने रिपोर्ट भेजने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 1 दिन का भी समय नहीं दिया इसी दौरान अभिभावकों की राय लेकर रिपोर्ट भेजी जानी थी ऐसे में अभिभावकों तक पहुंचे बिना भी विद्यालय एवं अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी।