सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परिणाम में बुलंदशहर ( उत्तर प्रदेश ) के एक कृषि मजदूर की बेटी अनसूया कुशवाहा को मानविकी वर्ग के पांच विषयों ( इतिहास, भूगोल, फाइन , आर्ट्स, अंग्रेजी व हिंदी ) मैं 100% अंक मिले हैं। अनसूया ने कहा ” मेरे माता-पिता निरक्षर हैं…. वह यह नहीं समझ सकते कि मैंने क्या उपलब्धि हासिल की है।” अनुसुइया आईएस अधिकारी बनना चाहती है।
108