नई दिल्ली: सीबीएसई ने पहली बार इस पहलू को विद्यार्थियों के दसवीं के नतीजे देखने की सुविधा दी है। स्कूल CBSE.digitallocker.gov.in पर नतीजे को देख सकते हैं इसके साथ ही बोर्ड ने पहली बार विदेशी छात्राओं को सीबीएसई के डिजिटल लॉकर पेज के माध्यम से डिजिटल मार्कशीट की सुविधा दी है जो उनकी की पंजीकृत ईमेल आईडी पर दी जाएगी । बोर्ड की सुविधा के छात्र छात्राओं को फायदा होगा। वह किसी भी स्थान पर रह कर अपने दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे।
104
previous post