हाथरस: उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक सहपाऊ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी व बीएसए से खंड शिक्षा अधिकारी सहपाऊ की शिकायत की है। शिकायत में बीईओ पर विभिन्न आरोप लगाए गए हैं।
विकासखंड सहपाऊ के बीईओ विद्यानंद देपुरिया पर नियम विरुद्ध कार्य किए जाने के आरोप लग रहे हैं। इसे लेकर 11 बिंदु की शिकायत बीएसए , डीएम और मुख्यमंत्री से की गई है। इस संबंध में संबंध में जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह की अध्यक्षता में जनपदीय कार्यकारिणी ने शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और खंड शिक्षा अधिकारी पर विभिन्न आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र बीएसए को सौंपा। इसमें अवैध संबद्ध अनगिनत कथित नोटिस देकर शिक्षकों का उत्पीड़न करना, नोटिस ओं की प्रति उच्च अधिकारियों को प्रेषित ना करना, निरीक्षण में बंद विद्यालय में अनुपस्थित अध्यापकों पर दबाव बनाकर अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी अभिलेख में पिछली तारीख के आदेश जारी करना, नवीन भवन निर्माण में भवन प्रभारियों पर दबाव बनाकर डेढ़ से ₹200000 कमीशन वसूल करना, शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश निरस्त कर उसी दिन विद्यालय का निरीक्षण कर अनुपस्थित डरसाना, 3 वर्ष पूर्व नियुक्त अध्यापकों की कार्यभार ग्रहण आख्या उपलब्ध ना कराना, बीआरसी पर समान क्रय व कायाकल्प में गोलमाल करना, अपने एजेंटों द्वारा वसूली कराया जाना, शासनादेश के विपरीत मुख्यालय पर निवास ना करना और आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करना आज शिकायतों की है। संगठन द्वारा शिकायत पत्र पर उच्च स्तरीय जांच कराकर बीईओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।