प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में रविवार को नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता एवं सहयोग में नई शिक्षा नीति बहुत उपयोगी है।
यह सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक है। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए मुक्त विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति से शिक्षा क्षेत्र में अद्भुत पूर्व परिवर्तन आएगा। विषय प्रवर्तन प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे और स्वागत प्रोफेसर संजय सिंह ने किया।