प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 भर्ती के तहत चौथी सूची जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि तीसरी काउंसिलिंग के बावजूद तकरीबन एक हजार पद रिक्त हैं।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा था कि जब तक सीटें भर नहीं जाती काउंसिलिंग कराई जाएगी। जून अंत में तीसरी काउंसिलिंग के दो महीने बाद भी चौथी सूची जारी नहीं हो सकी है। अभ्यर्थियों ने सचिव प्रताप सिंह बघेल को ज्ञापन सौंपा, जिस पर उन्होंने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। अमित कुमार, रविंद्र पंकज, आलोक पांडेय, कप्तान सिंह, कार्तिक श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, महिमा चौधरी, खुशबू मिश्रा, धीरज आदि का कहना था कि जब तक चौथी सूची जारी नहीं होती, वे आंदोलन करते रहेंगे।