लखनऊ: शिक्षक भर्ती (69 हजार) में आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिर्पोट को लागू किए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद रविवार को भी अभ्यर्थियों के साथ ईको गार्डेन में जमे रहे। बीते दो दिनों से चन्द्रशेखर आरक्षण के समर्थन में ईको गार्डेन में आवाज बुलंद कर रहे हैं। शाम को सभी ने मानव श्रृंखला बना कर कैंडल मार्च भी निकाला। आरक्षण के समर्थन में नारे लगाए।
आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद के समर्थन में आने से अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ गया है। बीते 72 दिनों से यह अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को दिनभर ईको गार्डेन आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं और शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से पटा रहा। बड़ी तादाद में युवा आंदोलन में शामिल हुए। शाम के समय सभी ने कैंडिल मार्च भी निकाला। अभ्यर्थियों ने ईको गार्डेन से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने रोक दिया। दो दिनों से ईको गार्डेन में भीम आर्मी चीफ के जमे रहने से प्रशासन सर्तक हो गया है। ईको गार्डेन में सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद कर दी गई है। भीम आर्मी चीफ ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण का बड़ा घोटाला हुआ है। इसमें सरकार शामिल है। वह अब पीछे हटने वाले नहीं।