7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में एक बार फिर DA बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है. 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिल रहा है. जुलाई सैलरी के साथ इसका भुगतान हो चुका है. लेकिन अब इंतजार जून 2021 के महंगाई भत्ते का है. खबर है कि सरकार जल्द ही जून का महंगाई भत्ता (DA) भी जारी कर सकती है. ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी पहुंच जाएगा. मतलब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर बंपर उछाल आएगा.
जून 2021 में 3% बढ़ना है DA
जून 2021 का महंगाई भत्ते (Dearness allowance news) अभी तय नहीं किया गया है. लेकिन, AICPI जून आंकड़ों से साफ है कि 3 फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ेगा. JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, सरकार जल्द ही इसका ऐलान करती है तो निश्चित तौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी. दरअसल, AICPI का जून 2021 में आंकड़ा 121.7 पर पहुंच गया है. इसमें 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है. इस लिहाज से कुल डीए 31.18 फीसदी बैठता है. लेकिन, डीए का भुगतान राउंड फिगर में होता है. ऐसे में DA 31 फीसदी ही मिलेगा.
7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज न्यूनतम 18,000 रुपए से लेकर अधिकतम 56900 रुपए तक है. अगर जून में 3 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ता है तो कुल DA 31 फीसदी होगा.
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) 5040 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-5040 = 540 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6480 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
अब यही कैलकुलेशन लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर करके देखते हैं.
31% DA पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) 15932 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 17639-15932 = 1707 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1707X12= 20484 रुपए
कैलकुलेशन में शामिल नहीं है HRA
31 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 211,668 रुपए होगा. लेकिन, 28 फीसदी के मुकाबले अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 20484 रुपए का होगा. हालांकि, फाइनल सैलरी कितनी होगी इसका कैलकुलेशन HRA समेत दूसरे भत्ते जोड़ने के बाद पता चलेगा. ये आसान कैलकुलेशन सिर्फ एक आइडिया के लिए की गई है.
.