मंझनपुर। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सदर ब्लॉक परिसर में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।कार्यकर्तायों ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने समेत कई अन्य मांगें उठाईं। इसके साथ ही कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा।
जिले में संगठन से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष माया सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले तथा बाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जो वायदे किए थे, वह पूरे नहीं किए गए। ज्ञापन के हवाले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नई नियुक्ति करने से पहले हेल्पर का प्रमोशन वर्कर के पद पर करने, राज्य कर्मचारियों के समान महंहगाई भत्ता, हेल्थ वर्कर की तरह कोरोना वॉरियर का दर्जा, 62 वर्षीय आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर की छंटनी के आदेश को निरस्त करने सहित 30 सूत्रीय मांगों को पूरा की मांग उठाई। इस दौरान सुषमा सिंह, संजना दीक्षित, रेनू प्रजापति, सुधा कुशवाहा, निर्मला सिंह, अर्चना शुक्ला, पुष्पा मौर्या, सूफिया, सुनीता देवी आदि शामिल रहीं।