फिरोजाबाद: प्रेरणा लक्ष्य ऐप शिक्षकों के मोबाइल में डाउनलोड कराने के साथ ही अधिक से अधिक अध्यापकों के मोबाइल में भी उक्त ऐप डाउनलोड कराने को लेकर कवायद तेज हो गई है। जनपद के प्रदेश में 32 में स्थान पर होने के कारण जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को जूम मीटिंग के माध्यम से निर्देशित किया कि आगामी दो दिन में 90 फीसदी शिक्षकों को एपीडेमिक डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण गौरव कुमार ने जूम मीटिंग के दौरान सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य ऐप डाउनलोड करने के मामले में जनपद का प्रदेश में 32 वां स्थान है यह चिंतनीय है। उन्होंने सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को शिक्षकों से संवाद स्थापित कर प्रेरणा लक्ष्य ऐप डाउनलोड कराने तथा उन के माध्यम से अधिक से अधिक अभिभावकों के मोबाइल में भी प्रेरणा लक्ष्य ऐप डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित करने को निर्देशित किया है। आगामी दो दिनों में 90 फ़ीसदी शिक्षकों द्वारा प्रेरणा लक्ष्य ऐप डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें। जिला समन्वयक द्वारा एडी बेसिक द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराए जाने के पश्चात एकेडमिक रिसर्च पर्सन सक्रिय हो गए हैं ताकि जल्द से जल्द जनपद को टॉप 10 की सूची में शामिल कराया जा सके।