लखनऊ: शिक्षक दिवस पर औरैया के मनीष कुमार और रामपुर की तृप्ति माहोर को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा भारत सरकार के शिक्षा विभाग ने सम्मानित होने वाले 44 शिक्षकों की सूची जारी की है। इसमें यूपी से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज सहार र्औरैया के सहायक अध्यापक मनीष कुमार और राज की गर्ल्स इंटर कॉलेज सदर रामपुर की शिक्षिका तृप्ति माहोर को सम्मानित किया जाएगा।
108