बलिया. सरकारी आदेशों का पालन नहीं करने और विद्यालयों में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों पर सख्ती जारी है। बीएसए शिवनारायण सिंह ने जनपद व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 355 शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों पर कड़ी कार्रवाई की है.
शासन ने जिला व ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनाकर प्रेरणा ऐप के माध्यम से प्रत्येक माह प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है. निरीक्षण की कार्रवाई ऐप के माध्यम से ऑनलाइन होती है. टास्क फोर्स के प्रत्येक अधिकारी के लिए 5 से लेकर 40 स्कूलों के निरीक्षण का मासिक लक्ष्य है. इसी क्रम में पिछले माह के निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों पर 355 शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि अनुपस्थित मिले थे.
बीएसए ने सभी का अनुपस्थिति तिथि का वेतन-मानदेय कटौती करते हुए आदेश दिया है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा आगे की कार्रवाई की जायेगी. यानी वेतन कटने के बाद भी इन लोगों को छुटकारा नहीं मिलने वाला है, सही कारण बताना होगा कि ऐसी कौन सी परिस्थिति या व्यक्तिगत मजबूरी बन गई थी जिसकी वजह इन्होंने अपनी ड्यूटी निभाना जरूरी नहीं समझा