प्रतापगढ़: अंग्रेजी की पढ़ाई से भागने वाली बच्चों को आसान टिप्स देने के लिए शनिवार को उप शिक्षा निदेशक उनके बीच पहुंच गए। उन्होंने शब्दों के उच्चारण का आसान तरीका बताया। आओ अंग्रेजी सीखें के 65वें एपिसोड का लाइव प्रसारण किया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता से प्रसारण सुना और प्रश्नों के उत्तर भी दिए बच्चों को शब्द भंडार बढ़ाने के संबंध में टिप्स भी दिए गए।
उप शिक्षा निदेशक मोहम्मद इब्राहिम ने शनिवार को मांधाता विकासखड के उच्च प्राथमिक विद्यालय छितपाल गढ़ संविलियन विद्यालय मांधाता द्वितीय , तथा मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह का निरीक्षण किया। कटरा गुलाब सिंह में चल रहे मोहल्ला क्लास का निरीक्षण करते हुए बच्चों की शैक्षिक क्षमता को परखा।
बच्चों की पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उप शिक्षा निदेशक ने अपने अनुभव को साझा किय। उप शिक्षा निदेशक ने स्कूलों की साफ-सफाई सैनिटाइजेशन एवं बैठक व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली उन्होंने प्रधानाध्यापक मोहम्मद फरहीम के कार्यों की सराहना करते हुए अन्य शिक्षकों से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। इस मौके पर एआरपी राजेश प्रताप सिंह पितामह यादव अजीत प्रताप सिंह आशा मिश्रा मनोज कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।