वाराणसी। जनपद के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज से पूरी क्षमता से खुल जाएंगे। अब तक कक्षा छह से 12 तक के बच्चे ही स्कूल जा रहे थे। बुधवार से कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। स्कूलों में फिलहाल 50 प्रतिशत बच्चों को ही एक पाली में पढ़ाया जा रहा है, मगर छोटे बच्चों की कक्षाएं चलाना स्कूलों के लिए अग्निपरीक्षा सरीखा होगा। स्कूल प्रबंधनों ने पूरी तैयारी कर ली है और किसी भी पहलू को वह अनछुआ नहीं छोड़ना चाहते।
हैपी मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य पीके सिंह ने बताया कि नियमित सेनेटाइजेशन के साथ ही कक्षाओं और बसों तक में अतिरिक्त मास्क और सेनेटाइजर रखवा दिए गए हैं। स्कूल में अलग कक्ष और वाहन भी तैयार रखे गए हैं, ताकि बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें वहां रखा जा सके और घर भिजवाया जा सके। उन्हीं बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है, जिनके अभिभावकों ने गूगल फार्म के जरिए अनुमति दे दी है। सनबीम लहरतारा के पीआरओ काजल गुप्ता ने बताया कि स्कूल में नियमित अंतराल पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बच्चों की निगरानी के लिए शिक्षकों की अलग टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पीरिएड्स और लंच ब्रेक का समय कम किया गया है और इस दौरान भी बच्चे शिक्षकों की निगरानी में रहेंगे। आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल गणेश सहाय ने बताया कि स्कूल बसों का सेनेटाइजेशन बच्चों को लेने जाने और उन्हें छोड़ने जाने से पहले कराया जा रहा है। इसी तरह आसपास के कुछ अस्पतालों से भी संपर्क कर लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराई जा सके।
इधर, स्कूल खुलने की तैयारियों में सभी प्राइवेट संस्थानों ने अभिभावकों की सहमति ली है। फिलहाल सहमति देने वाले अभिभावकों की संख्या 50 से 60 प्रतिशत ही है। स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि सभी बच्चों के लिए आगे भी ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 16 अगस्त से चल रहे हैं, जबकि 6 से 8 तक की कक्षाएं 24 अगस्त से जारी है। स्कूल प्रबंधनों ने बताया कि अब धीरे-धीरे बड़ी कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ रही है। हालांकि स्कूल की तरफ से किसी को भी बाध्य नहीं किया जा रहा।