सिद्धार्थनगर: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सतीश द्विवेदी का बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में बाइक चलाते राज्यमंत्री के पीछे युवक बैठा हुआ है। एक गांव में वह खड़ंजा मार्ग से गुजर रहे हैं।
बिना हेलमेट बाइक से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा.सतीश द्विवेदी
राज्यमंत्री रविवार को खुनियांव क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एक गांव में सड़क पर बारिश का पानी अधिक होने की वजह से जब उनकी गाड़ी आगे नहीं जा सकी तो उन्होंने वहां से गुजर रहे युवक की बाइक ली और खुद उसे चलाते हुए आगे गए। इस दौरान वह हेलमेट नहीं पहने थे। इस बारे में जब शिक्षा राज्यमंत्री से बात की गई तो कहा कि वह बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में दौरे पर निकले थे। एक गांव में पानी अधिक होने से उनकी गाड़ी फंस गई। ऐसे में एक युवक के साथ उसकी बाइक पर बैठकर आगे जा रहे थे, लेकिन उन्हें लगा कि युवक असहज महसूस कर रहा था तो खुद बाइक चलाने लगे। युवक के पास हेलमेट नहीं था। वहां हेलमेट कहां मिलता और ऐसे में बिना हेलमेट के जाना मजबूरी थी।