बलिया: कोविड के चलते लंबे अंतराल के बाद बच्चों के लिए विद्यालय तो खुल गए लेकिन विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण में नियमित लापरवाही सामने आ रही है। बीएसए शिव नारायण सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान कुछ अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र का सड़क की प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 का निरीक्षण दोपहर बाद 1:00 बजे किया । इस दौरान प्रधानाध्यापक राम दशरथ सिंह यादव अनुपस्थित पाए गए वहीं अन्य अनियमितताएं भी मिली। संजू कनौजिया वाहिनी यादव ने ऑनलाइन पठन-पाठन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बीएसए ने प्रधानाध्यापक के साथ ही दोनों सहायक अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है।
वहीं शिक्षा क्षेत्र रसड़ा की की उच्च प्राथमिक विद्यालय छितौनी पर दोपहर बाद 1:20 बजे पहुंचे बीएसए कुछ सहायक अध्यापिका पूजा त्रिपाठी व रामचंद्र यादव उपस्थिति बनाकर अनुपस्थित मिले। इन से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। दोपहर बाद 1:40 बजे प्राथमिक विद्यालय कमतैला पहुंची बीएसए को विद्यालय बंद मिला। बीएसए ने सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों का वेतन/मांगी अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए 1 सप्ताह में स्पष्टीकरण तलब किया है. ।