नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजों से असंतोष के छात्रों के लिए सुधारात्मक परीक्षा 25 अगस्त से 15 दिसंबर के बीच होंगी। बोर्ड ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा दिया। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। कोविड-19 आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नतीजे जारी किए गए थे।
परीक्षा के लिए पंजीकरण 10 अगस्त से शुरू होगा और नतीजे 30 सितंबर को आएंगे। सुबह से सुनवाई शुरू होने पर जस्टिस एएस खानविलकर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने सीबीएसई के हलफनामे में परीक्षा की तारीख तय ना किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे सीबीएसई ने परीक्षा कार्यक्रम का ब्यौरा पेश किया जिसे पीठ ने मंजूर कर लिया।