लखनऊ: प्रदेश में 16 अगस्त से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। यानी हर दिन 50% विद्यार्थियों को ही पढ़ाई के लिए क्लास रूम में बुलाया जाएगा। जबकि शेष विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के जरिए पठन पाठन कराया जाएगा वहीं महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोलने की गाइडलाइन जारी की है। सीएम ने गत दिनों में 16 अगस्त से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। 16 अगस्त से स्नातक द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 50% क्षमता के साथ शुरू होंगी। भीड़ से बचने के लिए दो पालियों में भी कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।
98
previous post