प्रयागराज: सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड 12वीं का अंकपत्र खूब वायरल हो रहा है। इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं। लोग यूपी बोर्ड 2021 की परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल जिस सरोज सिंह यादव नाम की छात्रा के अंकपत्र को वायरल किया जा रहा है। उसे 12वीं की परीक्षा में 500 में से 505 अंक मिले हैं वही मार्कशीट की जांच की गई तो पाया गया कि छात्रा का अनुक्रमांक गलत है और अंक पत्र फर्जी है। इस बार की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुक्रमांक की शुरुआत 19 डिजिट से नहीं बल्कि 02 से है। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक किया किसी की साजिश है।
83