लखनऊ: यूपी में अब छठी कक्षा से ही बच्चों को कोडिंग यानी कंप्यूटर की भाषा सिखाई जाएगी। विद्यार्थियों को ईमेल करना फाइल बनाना इंटरनेट के जरिए सूचना प्राप्त करना पाठ्यक्रम से जुड़ी सामग्री को इंटरनेट से डाउनलोड करना सहित अन्य कार्य सिखाए जाएंगे। इसके लिए पाठ्यक्रम में सत्र 2022-23 श्री डिजिटल लिटरेसी को शामिल किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के तहत यह योजना तैयार की है। इसके तहत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से कोडिंग को लागू उसे कक्षा 8 तक विस्तार किया जाएगा। बच्चों को सी लैंग्वेज, सी प्लस प्लस, जावास्क्रिप्ट, एचटीएमएल, सीएसएस और php सहित कोडिंग की अन्य भाषाओं का अध्ययन कराया जाएगा। कोडिंग के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य भाषा सीखी जा सकती है।