प्रयागराज: अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार शुरू हुई ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया में विसंगतियों को देखते हुए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने सभी मंडली शिक्षा निर्देश को से निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं मांगी है। यह विवरण उन्हीं स्कूलों को देना है जहां से शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। और उनकी आवेदन मंडली कार्यालय की ओर से निदेशालय को अग्रसारित किए गए हैं। जिन आवेदकों के आवेदन पत्र मंडली कार्यालय स्तर से निरस्त किए जा चुके हैं उनके बारे में विवरण नहीं देना है। अगर विद्यालय से एक से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया है और उनमें से कुछ के आवेदन निरस्त एवं कुछ की अग्रसारित हैं तो उन्हें विवरण भेजना होगा।
196
previous post