प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर छापे का फर्जी ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि चयन बोर्ड के कार्यालय पर एसटीएफ का छापा, अधिकारी और दलाल पकड़े गए, कार्यालय में भरते ओएमआर शीट। चयन बोर्ड के उपसचिव और परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर का कहना है कि इस फर्जी ऑडियो के माध्यम से चयन बोर्ड की छवि को धूमिल करने के लिए फर्जी समाचार वायरल किया है।वायरलकर्ता सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके बिना किसी आधार के गलत सूचना फैलाकर अभ्यर्थियों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया है। चयन बोर्ड के जांच में वायरल ऑडियो फर्जी पाया गया। चयन बोर्ड की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
बीईओ से स्कूल निरीक्षण का मांगा गया रूट चार्ट
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ)से ब्लॉक के स्कूलों का रूट चार्ट मांगा है। पत्र जारी कर 21 अगस्त तक रूट चार्ट तैयार कर उपलब्ध करा दें। इसमें यह विवरण देना है कि कौन सा विद्यालय किस स्थान से किस दिशा में कितनी दूर पर स्थित है। ताकि ब्लॉक या जनपद स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स के अफसरों को विद्यालय तक पहुंचने में परेशानी न हो।साथ ही शासन के निर्देश पर हर माह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण किया भी जा रहा है तो निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाईन अपलोड नहीं की जा रही है। साथ ही जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया है कि समस्त खंड शिक्षाधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप विद्यालयों का निरीक्षण करें। साथ ही तत्काल विद्यालय की वास्तविक स्थिति ऑनलाइन अपलोड करें। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बृहस्पतिवार को जसरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय रेही का निरीक्षण किया।