लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी 20 से 30 सितंबर तक विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को अपनी मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन देंगे। साथ ही मोर्चा की मांगों पर निर्णय कराने का अनुरोध भी करेंगे। यह जानकारी देते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्रा एवं महामंत्री शशि मिश्रा ने बताया कि यह निर्णय मोर्चा की बैठक में लिया गया। यह भी निर्णय हुआ कि 30 सितंबर की बैठक में अगले आंदोलन की घोषणा की जाएगी। मोर्चा की प्रमुख मांगें हैं कि भत्तों की कटौती वापस की जाए व फ्रीज डीए के एरियर का भुगतान हो। रिक्त पदों पर भर्ती एवं पदोन्नतियां एक महीने में पूरी कराई जाए। निगमों के कर्मचारियों को घाटे के नाम पर सातवें वेतन का लाभ न रोकी जाए आदि।
73