अलीगढ़: लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे प्राथमिक विद्यालय प्रीतम पुर, अतरौली के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पुष्कर को बीएसए सत्येंद्र कुमार ने निलंबित कर दिया। प्रधानाध्यापक को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कासिमपुर नगरी, बिजौली से संबद्ध किया गया है। 20 जुलाई 2021 से निरंतर अनुपस्थित चलने, विभागीय योजनाओं को विद्यालय में लागू न किए जाने आदि आरोप में प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पुष्कर को खंड शिक्षा अधिकारी अतरौली की संस्तुति पर बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया।
137
previous post